टीएनपी डेस्क: दुनिया के अमीर शख्स में से एक टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बहुत बड़े फैन हैं. इसके अलावा एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख भी हैं. ऐसे में अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी से मुलाकात करने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने परिवार के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर भी की हैं. जिसमें एलन मस्क अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
वहीं, इस मुलाकात के पीछे की वजह स्टारलिंक मानी जा रही है. क्योंकि, एलन मस्क भारत में अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लाने के लिए बेताब हैं. लेकिन इस सर्विस को शुरू करने में कई अड़चने आ रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि एलन मस्क अपनी इसी सर्विस को लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि, इस मुलाकात में पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच टेक्नोलॉजी और स्पेस से जुड़े ने इनोवेशन को लेकर कई बातें हुई. आइए जानते हैं दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई.
चर्चा में रहे ये मुद्दे
पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंचे मस्क के बीच स्पेस से लेकर टेक्नोलॉजी, मोबिलिटी और AI इनोवेशन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप के डीओजीई के रूप में एलन मस्क ने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्ता बनाने को लेकर भी अपने विचारों को पीएम मोदी से साझा किया. हालांकि, इस मुलाकात का मुख्य कारण मस्क का स्टारलिंक सर्विस माना जा रहा है. क्योंकि, एलन मस्क भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हों भारत सरकार की शर्तों को भी स्वीकार कर लिया है. लेकिन फिर भी अभी तक मस्क के स्टारलिंक सर्विस को भारत में हरी झंडी नहीं मिली है. इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
दरअसल, भारत में स्टारलिंक के स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर अड़चने आ रही हैं. मस्क चाहते हैं कि स्टारलिंक के स्पेक्ट्रम की बोली लगने की जगह उसका आवंटन किया जाए. वहीं, दूसरी तरफ रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी स्पेक्ट्रम के आवंटन का विरोध जता रहे हैं. मुकेश अंबानी चाहते हैं कि स्पेक्ट्रम की बोली लगे. हालांकि, भारत सरकार भी मस्क के स्टारलिंक का साथ दे रही है और चाहती है कि इसका आवंटन हो. फिलहाल, भारत सरकार के पास स्टारलिंक का आवेदन है और जल्द ही सरकार इस पर कोई फैसला ले सकती है.
Had a very good meeting with @elonmusk in Washington DC. We discussed various issues, including those he is passionate about such as space, mobility, technology and innovation. I talked about India’s efforts towards reform and furthering ‘Minimum Government, Maximum Governance.’ pic.twitter.com/7xNEqnxERZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
क्या है स्टारलिंक
एलन मस्क की स्पेसएक्स के तहत स्टारलिंक काम करती है. यह एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है. यह सबसे स्पीड इंटरनेट सर्विस है जो बिना सिम कार्ड और टॉवर के काम करती है. यहां तक की सबसे बढ़िया कनेक्टिविटी भी देती है. हालांकि, इसकी सर्विस महंगी है. इस सर्विस के लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे देने होंगे.
4+