धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद जेल धनबाद से लेकर रांची तक के निशाने पर है. अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है. जांच कर अधिकारी वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद जेल में छापेमारी का अभियान लगातार जारी है. धनबाद जिला प्रशासन ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में दूसरी बार की गई छापामारी के दौरान एक और मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं.
पहले दिन की छापेमारी में मिले थे छह फोन
पहले दिन छापेमारी में छह मोबाइल फोन मिले थे. मोबाइल फोन शौचालय की दीवार में छेद कर रखे गए थे. दूसरे दिन जेल के महिला वार्ड से एक मोबाइल फोन मिला है. महिला बंदी मालती के कपड़े में छुपा कर रखा गया पेन ड्राइव भी जब्त किया गया है. साथ ही 18000 रुपए बरामद हुए हैं. इयर बड भी मिलने की सूचना है. जब्ती के बाद छापेमारी दल की अगुवाई कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी ने धनबाद थाना में केस दर्ज कराया है. मालती ने पूछताछ में बताया कि सोनाली सिंह ने जबरन उसके कपड़े में पेन ड्राइव छुपा दिया था. सूत्र बता रहे हैं कि महिला वार्ड से जब्त मोबाइल और पेन ड्राइव अमन सिंह की कथित प्रेमिका सोनाली सिंह का है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है.
आरोपी शूटर से पुलिस कर रही पूछताछ
इसके अलावा भी मोबाइल चार्ज के तीन एडेप्टर, दो चार्जिंग केबल, 5 लाइटर सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. यह सब सामान पुरुष जेल वार्ड नंबर 4 से बरामद होने की खबर है. इधर अमन सिंह को मारने का आरोपी शूटर सुंदर महतो से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है .सूत्रों का कहना है कि सुंदर महतो धनबाद जेल में 25 नवंबर को आया था और उसके बाद अमन सिंह से सेवक का रिश्ता बना लिया था. 25 नवंबर से वह जेल में था. धनबाद पुलिस की एक टीम सुंदर महतो के कथित असली पते की जानकारी लेने के लिए यूपी के प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गई है. इसके अलावा भी टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
डीसी वरूण रंजन पहुंचे धनबाद जेल
वहीं मंगलवार की शाम अचानक डीसी वरुण रंजन धनबाद जेल पहुंचे. उनसे पहले सिटी एसपी अजीत कुमार भी जेल की जांच कर रहे थे. दोनों अधिकारी करीब 3 घंटे तक धनबाद जेल में रहे. धनबाद जेल में मर्डर की घटना के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है और जेल मैनुअल का हर हाल में पालन करने की व्यवस्था की जा रही है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरो
4+