धनबाद (DHANBAD) : धनबाद को बिहार से जोड़ने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस को बिहार के आरा तक विस्तार देने पर रेलवे विचार कर रहा है. यह ट्रेन धनबाद से खुलती है. ट्रेन शुरू कराने के लिए भी धनबाद के लोगों को आंदोलन करना पड़ा था. लगातार डिमांड और आंदोलन के कारण यह ट्रेन शुरू हो पाई थी. धनबाद में दामोदर नदी और पटना की गंगा को जोड़ते हुए इस ट्रेन का नाम गंगा दामोदर पड़ा था.
अब इस ट्रेन को आरा तक विस्तार करने पर विचार हो रहा है. आरा में कोचिंग पिट बनने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. धनबाद से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए भी नई ट्रेन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. रेल प्रबंधक ने मंगलवार को यह बात कही है. अभी हाल ही में महाप्रबंधक धनबाद आए थे. उन्होंने कहा था कि धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की अभी कोई जरूरत नहीं है. धनबाद लोडिंग स्टेशन है. इसलिए यहां के बजाय अगल-बगल के स्टेशनों से ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है. इस बात को लेकर धनबाद में काफी बखेड़ा खड़ा हुआ था. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने रेल अधिकारियों से पूछा था कि आखिर महाप्रबंधक को सही जानकारी क्यों नहीं दी गई. क्या धनबाद से सीधी ट्रेन का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. अगर भेजा गया है तो महाप्रबंधक को सही-सही जानकारी क्यों नहीं दी गई. उसके बाद मंगलवार को डीआरएम ने बताया कि धनबाद से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए नई ट्रेन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. डीआरएम ने यह भी बताया कि धनबाद रेल मंडल में लगातार यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.अमृत भारत योजना के तहत डिवीजन के 15 स्टेशनों के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है .इसमें कतरास और गोमो के अलावा अन्य स्टेशन शामिल है. डीआरएम ने यह भी बताया कि रेल दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कवच योजना पर काम चल रहा है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों
4+