रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची स्थित ईडी कार्यालय में करीब पिछले पांच घंटे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ जारी है. वहीं, दूसरी ओर सीएम आवास में सत्ता दल के सभी विधायक और मंत्री, कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि पिछले तीन घंटे से ईडी सीएम हेमंत से लगातार पूछताछ कर रही है. ED कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. बता दें कि हेमंत सोरेन जब ईडी दफ्तर जा रहे थे तब उन्हें बाहर तक छोटे भाई बसंत सोरेन और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू छोड़ने आए थे.
CM हेमंत सोरेन से ईडी अवैध खनन में कर रही है पूछताछ
दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से अवैध खनन में पूछताछ हुई थी. इसी दौरान ईडी को पंकज के घर से सीएम हेमंत सोरेन का दस्तखत किया चेक मिला था. उसके बाद से धीरे-धीरे कड़ियां जुड़ती गई और ईडी के हाथ सीएम तक पहुंच गए. और अंतत: आज यानी 17 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ़्तर पहुंचे और फिलहाल ईडी के अधिकारियों के सवालों का फिलहाल सामना कर रहे हैं.
काफी संख्या में समर्थक पहुंचे रांची
बता दें कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सीएम आवास और मोरहाबादी मैदान पहुंचकर आक्रोश में प्रदर्शन कर रहे हैं. CM हेमंत सोरेन ने ईडी दफ़्तर जाने से पहले मीडिया को भी संबोधित किया था और राज्यपाल पर भी सवाल खड़े किए थे.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+