पटना(PATNA): राजधानी पटना में फिर से जांच एजेंसी की छापेमारी के बीच राजनीति तेज हो गई है. राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर रेड जारी है. समीर महासेठ आरजेडी से विधायक हैं. और आरजेडी कोटे से उन्हें मंत्री बनाया गया है. इनकम टैक्स की रेड को लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
राजद और जदयू ने बीजेपी को माना जिम्मेवार
शक्ति यादव ने कहा कि अभी दो महीना ही मंत्री बने हुए कि उनपर दबाव बनाना बीजेपी ने शुरू कर दिया. शक्ति यादव ने कहा कि समीर महासेठ सामना करेंगे और सब कुछ बताएंगे, लेकिन आज तक भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता के यहां इनकम टैक्स और ईडी का छापा नहीं पड़ा.
शक्ति यादव ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ विरोधी दलो के खिलाफ ही ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का इस्तेमाल होता है. उन्होंने पूछा कि जो लंबे वक्त से मंत्रिमंडल में थे उनके यहां कहां कभी छापा पड़ा. सिर्फ और सिर्फ परेशान करने की कोशिश की जा रही है. शक्ति यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी एजेंसियों का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग करने के लिए बैठी हुई है.
राजद के साथ ही इस रेड के लिए जदयू भी बीजेपी को जिम्मेवार मान रही है. जदयू कोटे के मंत्री विजेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में विपक्ष विहीन राजनीति करने से लोकतंत्र नहीं बचेगा. जो भाजपा में है वैसे भी ईमानदार है और विपक्ष में सभी नेता चोर हैं, इस मंशा से भाजपा काम कर रही है. इस तरह के दबाव से हमारे गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
कई ठिकानों पर रेड जारी
बता दें कि आय से अधिक मामले में इनकम टैक्स के अधिकारी बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के यहां रेड कर रहे हैं. यह रेड मंत्री के घर, प्राइवेट दफ्तर और कई ठिकानों पर रेड जारी है. पटना के पटलीपुत्र इलाके के घर और साकार contraction के ऑफिस में भी रेड जारी है.
4+