सांप्रदायिक हिंसा से झुलस रहे मेवात को बोला जाता है देश का दूसरा जामताड़ा, जो साइबर क्राइम के लिए है बदनाम

अभी सांप्रदायिक हिंसा से झुलस रहे मेवात में साइबार क्राइम की जड़े भी दिन ब दिन गहरी होती जा रही है. जिस तरह झारखंड का जामताड़ा जिला, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है और देश में साइबर अपराध के गढ़ के तौर पर जाना जाता है. जहां ठग इंटरनेट और फोन से चुटकियों में देश के नामचीन लोगों के करोड़ों रुपए बैंक के खाते से उड़ा लेते हैं. ठीक उसी राह पर धीरे-धीरे मेवात भी बढ़ता ही जा रहा है.

सांप्रदायिक हिंसा से झुलस रहे मेवात को बोला जाता है देश का दूसरा जामताड़ा, जो साइबर क्राइम के लिए है बदनाम