टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- चीन में एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को रुला दिया . यहां कि लुलियांग के उत्तरी शांक्सी प्रांत में एक कोयला कंपनी की इमारत में भीषण आग लगने से हहाकार मच गया, जिसमे 25 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. इमारत में आग इतनी भयंकर लगी हुई थी, कि इसकी लपटे आसमन को छू रही थी. इसके चलते लोगों को जिंदगी बचाना मुश्किल हो गई थी. इस हादसे में आग से झुलसने के चलते कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सुबह लगी आग
यह आग कोयला उत्पादक केंद्र शांक्सी में चार मंजिला योंगजू कोयला उद्योग के इस इमारत में सुबह 6:50 बजे लगी थी. शुरुआती दौर में यहां पा चला कि 11 लोगों की मौत हो गई औऱ कम से कम 51 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, इसके बाद मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला. आग कैसे लगी औऱ इसके पीछे की वजह क्या है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है . आधिकारिक तौर पर कोई बयान भी अभी सामने नहीं आया है.
चीन में लगातार हो रही घटनाएं
चीन में लगातार आग लगने की घटनाएं होते रहते ही , कई लोगों की जान इससे चली गई. अप्रैल में बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों के मारे गये थे, जिसके कारण सोशल मीडिया साइट्स पर स्थानीय अधिकारियों की आलोचना हुई थी. चीन में हाल के महीनों में खदानों में हुई दुर्घटनाए होने से कोयला उत्पादक जांच के दायरे में हैं. जिसके चलते इसके उत्पादन पर असर पड़ा है.
4+