झारखंड के इस इंजीनियरिंग कॉलेज के आगे देश कई नामी गिरामी इंस्टीट्यूट फेल, जानिए कैसे होता है यहां दाखिला


रांची (RANCHI): झारखंड में इंजीनियरिंग कॉलेजों की कोई कमी नहीं है, लेकिन राजधानी रांची में स्थित एक ऐसा संस्थान है, जो अपनी पढ़ाई, रिसर्च और प्लेसमेंट के दम पर देश के कई नामी-गिरामी इंस्टीट्यूट्स को कड़ी चुनौती देता है. हम बात कर रहे हैं बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT Mesra) की. इस संस्थान में पढ़ने का सपना लगभग हर इंजीनियरिंग छात्र देखता है. यहां दाखिला जितना कठिन है, उतना ही शानदार इसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी रहा है. BIT मेसरा से छात्रों को लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक के पैकेज मिल चुके हैं.
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना वर्ष 1955 में उद्योगपति और परोपकारी बी. एम. बिरला द्वारा रांची के मेसरा क्षेत्र में की गई थी. शुरुआती वर्षों में यह संस्थान पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध था. झारखंड राज्य के गठन के बाद यह रांची विश्वविद्यालय से जुड़ा और वर्ष 1986 में इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला.
मेसरा स्थित इस कैंपस में उच्चस्तरीय शैक्षणिक और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं. संस्थान में स्वर्ण जयंती सभागार, मिनी ऑडिटोरियम, PARAM 10000 सुपर कंप्यूटर, अत्याधुनिक कंप्यूटर और वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं, तीन मंजिला विशाल पुस्तकालय और छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा मौजूद है. पहाड़ियों और जंगलों से घिरा इसका कैंपस न सिर्फ आधुनिक है, बल्कि बेहद आकर्षक भी है.
BIT मेसरा में दाखिला लेना आसान नहीं होता, क्योंकि यहां देशभर से बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. बी.टेक और बी.आर्क में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद जोसा या सीएसएबी काउंसलिंग के जरिए बीआईटी मेसरा को विकल्प के रूप में चुनना होता है. बी.टेक के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
बी.फार्म कोर्स में प्रवेश के लिए नीट-यूजी स्कोर मान्य है, जबकि एम.टेक के लिए वैध गेट स्कोर जरूरी होता है. एमबीए में दाखिले के लिए कैट, सीमैट, एक्सएटी या मैट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के बाद काउंसलिंग और इंटरव्यू प्रक्रिया होती है. एमसीए में भी प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा और काउंसलिंग के आधार पर दिया जाता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BIT मेसरा की आधिकारिक वेबसाइट bitmesra.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्लेसमेंट की बात करें तो वर्ष 2025 में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के एक छात्र को करीब 1.5 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला. हर साल माइक्रोसॉफ्ट, महिंद्रा, एचडीएफसी फाइनेंस समेत कई बड़ी कंपनियां यहां प्लेसमेंट के लिए आती हैं. बेहतर पढ़ाई, मजबूत प्लेसमेंट और शानदार कैंपस के कारण BIT मेसरा आज भी इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है.
4+