India Post GDS Recruitment: डाक विभाग में बंपर जॉब! GDS 2026 भर्ती के लिए 31 जनवरी से आवेदन शुरू


TNP DESK- इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत देशभर के विभिन्न डाक सर्किलों में कुल 28,740 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 से आवेदन कर सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों को भरा जाएगा. चयन प्रक्रिया पूरी तरह 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट बेसिस पर की जाएगी, इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी.
योग्यता
उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.10वीं में गणित और अंग्रेज़ी विषय होना जरूरी है.
आयु सीमा
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार India Post की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
4+