टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- हिंसा की आग से मणिपुर झुलस रहा है. महीनों से जारी हिंसा नहीं थमी है, कही न कही झड़प या गोलबारी की खबर लगातार सुनने को मिल रही है. ताजा मामला मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में हुए दो पक्षों के बीच गोलीबारी का है. जिसमे दोनों गुटों के बीच जबर्दस्त फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गयी. वही, इस गालीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसका इलाज इंफाल के एक अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने चलाया अभियान
मंगलवार को पुलिस की ओर से चलाए गए अलग-अलग अभियानों में कई संगठनों ने चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान, इंफाल और बिष्णुपुर जिलों से एनएससीएन और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक-एक और कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी के दो ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने हथियार भी बरामद किया. जिसमे छह हथियार, पांच कारतूस और दो विस्फोटक बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा घाटी के पांच जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया था.
मणिपुर पिछले कुछ महीनों से अशांत है,लगातार हिंसा का दौर जारी है. मैतई औऱ कुकी समुदाय के बीच ये लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे देश में लोग इस राज्य में शांति की अपील कर रहें हैं. इसके बावजूद राज्य में हिंसा का दौर रुकने नाम नहीं ले रहा है.
4+