टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-महंगाई की मार के चलते आम इंसान के घर का बजट बिगड़ गया है. इससे लोग परेशान-परेशान है. लगता है आगामी चुनाव को देखते हुए और विपक्ष के दबाव के चलते मोदी सरकार ने इन चिजों को समझते और भांपते हुए, रक्षाबंधन से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. केन्द्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है. वही, उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए की अलग से छूट दी गई है. यानि 400 रुपए सस्ता गैस मिलेगा. इससे पहले उज्जवला के उपभोक्ताओं को 200 रुपए की सब्सिडी सरकार पहले से दे रही थी. इससे पहले तेल कंपनियों ने कर्मिशयल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कमी की थी.
जानिए नई कीमत
देश की राजधानी नई दिल्ली में 14.2 वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए थी. जो बुधवार से 903 हो जाएगी. इधर, मुबई में गैस की कीम 1102 है, जो घटकर 902 रुपए होगी. वही उज्जवला के उपभोक्ता को अलग से 200 रुपए की सब्सिडी मिलने के बाद इसकी कीमत 703 रुपए हो गयी है. सरकार के इस फैसला का एलन सूचना औऱ प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया औऱ कहा कि इसका मकसद परिवारों को राहत प्रदान करना था. एलपीजी गैंस सिलिंडर की कीमतों में पिछले छह महीने से कोई कटौती नहीं की गई है.
75 लाख उज्जवला कनेक्शन फिर देगी सरकार
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार अलग से 75 लाख उज्जवला कनेक्शन प्रदान करेगी. जिससे कुल PMUY लभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत 2016 में शुरु की गई थी. इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी मुहैया करना था. इसकी शुरुआत में 50 मिलियन एलपीजी कनेक्शन देने की परिकल्पना की गई थी. इसका मकसद गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुओं से मुक्ति प्रदान करना था.
केंद्र सरकार के इस निर्णय की सराहना की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए देश की घरेलू महिलाओं के लिए ओणम और रक्षाबंधन का इसे एक तोहफा बताया. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि बहनों और माताओं को यह एक तोहफा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए घरेलू गैस सिलेंडर को सस्ता करने के लिए धन्यवाद दिया है.
झारखंड में नेताओं ने क्या कहा
झारखंड में भी घरेलू सिलेंडर की कीमत कम होने पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं .भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर देश की महिलाओं के लिए सिलेंडर के दाम कम कर एक तोहफा दिया है.उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जाता है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भी घरेलू गैस सिलेंडर में कमी को लेकर केंद्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभार जताया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.
4+