जानिए कैसे मारा गया आदमखोर बाघ, 11 लोगों को बना चुका था शिकार, कैसे शूटर्स ने मारी गोली,जरूर पढ़िए
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिहार के बगहा में बाघ के आतंक का आज अंत हो गया. वह अभी तक 9 लोगों को अपना शिकार बना चुका था. इस बाघ को शूटर्स ने चारों तरफ से घेर कर मारा. शूट एट साइट का आर्डर दिया गया से 4 गोलियां मारी गई. चार गोलियां लगने के बाद बाघ की मौत हुई. बाघ की खोज पिछले 26 दिन से चल रही थी. शनिवार को उसे गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव के खेत में घेरा गया. बाघ की दहाड़ सुनाई दी. इसके बाद टीम 3 ओर से खेत में प्रवेश की. फिर शूटर्स ने बाघ को चार गोलियां मारी. मारे जाने से पहले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के इस बाघ ने मां-बेटे की जान ले ली थी. बीते तीन दिनों में इस बाघ के हमले में चार लोगों की मौत हो गई. बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने बाघ को मारने का आदेश जारी किया था. उसके बाद उसे मार गिराने की तैयारी की गई.
बीते रात मिले थे पैरों के निशान
बताया जाता है कि शनिवार को जांच के क्रम में बाघ के पैरों के निशान मिलने के बाद एक्सपर्ट की टीम को यह यकीन हो गया कि वो गन्ने के खेत में है. इसके बाद उस खेत की चारों ओर से जाल के माध्यम से घेराबंदी की गई. इसके बाद राइफल से लैस टीम हाथी पर सवार होकर गन्ने के खेत के अंदर गई. वहां पहुंचते ही बाघ पर टीम की नजर गई और उस पर फायरिंग की गई. टीम ने बाघ को चार गोली मारी. इसमें से दो गोली उसे लगी और बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इंसानों पर हमला कर रहे बाघ को पकड़ने के लिए 13 सितंबर को पकड़ने का आदेश जारी हुआ था. 5-6 अक्टूबर को दो दिन में बाघ ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया था, इसके बाद 7 अक्टूबर को उसे मारने का आदेश जारी किया गया था. इस ऑपरेशन में साढ़े 7 घंटे लगे.
मां-बेटे पर किया था हमला
मालूम हो कि शुक्रवार को गोवर्धना थाना इलाके के बलुआ गांव में बाघ ने मां-बेटे पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र के साथ खेत में घास लेने गई थी कि बाघ ने दोनों पर हमला कर दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई. आदमखोर बाघ ने शुक्रवार को डुमरी गांव में संजय यादव को मार दिया था. बुधवार की रात सोए अवस्था में एक बच्ची को निशाना बनाया था. पिछले एक महीने में बाघ ने 10 लोगों का शिकार बनाया था. बाघ के मारे जाने से आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है.
4+