राम विलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि आज, पटना में पशुपति कुमार पारस ने किया पुष्पांजलि तो खगड़िया में चिराग पासवान ने प्रतिमा का किया अनावरण


पटना(PATNA): दलित के बड़े नेता के रूप में माने जाने वाले स्वर्गीय राम विलास पासवान की आज दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के कार्यालय में पुण्यतिथि मनाया गया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राम विलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, रामकृपाल यादव और नंदकिशोर यादव सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और रामविलास पासवान के किए गए कार्यों को याद किया.
चिराग ने प्रतिमा का किया अनावरण
वही इसके साथ ही रामविलास पासवान के पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर रामविलास पासवान के गांव खगड़िया के शहर बन्नी में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया.
4+