धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बालू माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. गुरुवार को फिर उनका आतंक दिखा. गुरुवार को अवैध ढंग से बालू की ट्रांसपोर्टिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम के साथ मारपीट की गई. मोबाइल छिन लिए गए. मारपीट की घटना के बाद खनन विभाग की टीम प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार टीम आज सुबह सड़क पर निकली. पहले बालू लदे चार वाहनों को टीम ने जब्त किया. उसके बाद सूचना मिली कि अन्य जगहों पर भी बालू की ट्रांसपोर्टिंग हो रही है.
टीम जब पहुंची तो पाया कि दो गाड़ियों में बालू लोड है. लेकिन मांगने पर कोई चालान आदि नहीं दिया गया. उसके बाद टीम ने जैसे ही जब्ती की कार्रवाई शुरू की. हमला बोल दिया गया. मारपीट की गई. बालू लदे वाहनों को टीम के कब्जे से छुड़ा लिया गया. इसके पहले भी अधिकारी पर बालू माफिया ने हमला किया था. जानकारी निकाल कर आ रही है कि गुरुवार की सुबह खनन विभाग की टीम अवैध बालू परिवहन की सूचना पर धनबाद और सरायढेला थाना क्षेत्र में छापेमारी की.
धनबाद थाना क्षेत्र में चार वाहन जब्त करने के बाद टीम जैसे ही सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड पहुंची, तो दो अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया. इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगो ने खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. दो अधिकारियों को चोट लगने की बात भी सामने आ रही है. हमला करने वालों में 7-8 लोग शामिल थे. एक खनन निरीक्षक से मोबाइल भी छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वाहन वहां में रखे लैपटॉप को भी उठाकर फेंक दिया गया था. सरकारी वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है. बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+