मंईयां सम्मान योजना: इन गलतियों के कारण लाभुकों के खाते में अबतक नहीं आये पैसे! जल्द करा लें सुधार


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ जहां सरकार अफना वादा निभाते हुए मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में एक साथ तीन महीने की राशि 7500 रुपये भेज रही है. वहीं दूसरी तरफ अब भी राज्य के करीब 2 लाख लाभुकों के खाते में योजना की राशि नहीं आयी है, जिसके कारण लाभुकों में नाराजगी है. विभाग की मानें तो अभी मंईयां योजना के लाभुकों का सत्यापन चल रहा है. इस दौरान कई ऐसे लाभुक मिले जिनके राशन कार्ड में उनके द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी मेल नहीं खा रही थी. डाटा मैच न होने के कारण महिलाओं की राशि रोक दी गई है. उन्हें अपने पैसे पाने के लिए दस्तावेज दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
जानिए विभाग ने क्या कहा
इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा उपनिदेशक का कहना है कि अभी किसी का आवेदन अस्वीकृत नहीं किया गया है. उन्हें सिर्फ रोक दिया गया है. सत्यापन का काम शुरू है. जिन महिलाओं के खाते में मार्च महीने में 3 महीने की राशि एक साथ विलंब से भेजी गई है, वे अपना बैंक खाता आधार से लिंक करा लें. क्योंकि अप्रैल महीने से सम्मान निधि की राशि डीबीटी के माध्यम से ही भेजी जाएगी. जिनके खाते में डीबीटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनके खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी.
इन गलतियों की वजह से रिजेक्ट हो रहा आवेदन
4+