टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रेलवे द्वारा चलाई जा रही हो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किसी भी राज्य के लिए तोहफा के समान है. कई राज्यों में इसकी सेवा शुरू हो गई है. विभिन्न राज्यों में इसका परिचालन हो रहा है. महाराष्ट्र को एक साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा शुक्रवार को मिलने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन दो अलग-अलग स्थानों के लिए शुरू हो रही है.
पूरे भारत में यह दसवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी के अनुसार मुंबई- सोलापुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है. दूसरी ट्रेन मुंबई-साईं नगर के लिए शुरू हो रही है. पूरे भारत में यह दसवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
महाराष्ट्र के लोगों को बेहतर स्पीडी ट्रेन सेवा देने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों का रेलवे से बेहतर संपर्क बनेगा.
मोदी का महाराष्ट्र दौरा खास
महाराष्ट्र दौरा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अन्य कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. वे बोहरा समाज के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. अरबिक एकेडमी का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. इस एकेडमी में मुस्लिम समाज की पुरुष और महिलाएं दोनों शिक्षा ग्रहण करते हैं. प्रधानमंत्री चेंबूर में अंडर पास का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के महाराष्ट्र दौरा के क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा सरकार के अन्य मंत्री और वरीय पदाधिकारी होंगे.
4+