अंतरिक्ष में भारत ने लगाई एक और छलांग,SSLV-D2 का सफल प्रक्षेपण, पीएम ने दी बधाई
![अंतरिक्ष में भारत ने लगाई एक और छलांग,SSLV-D2 का सफल प्रक्षेपण, पीएम ने दी बधाई](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/24463/IMG-20230210-WA0000.jpg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. अब दुनिया उसकी ओर देख रही है. भारत ने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान के दूसरे चरण में श्रीहरिकोटा से शुक्रवार की सुबह अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित किया. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र से SSLV-D2 से रॉकेट ने उड़ान भरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों को दी बधाई
जानकारी के अनुसार इसरो का यह सबसे छोटा अंतरिक्ष यान है. इसरो के वैज्ञानिकों ने इसके सफल प्रक्षेपण पर देशवासियों को बधाई दी है. नया अंतरिक्ष यान 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में उपग्रहों को स्थापित करेगा. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार अंतरिक्ष यान ने सफलतापूर्वक अपना गंतव्य तय किया है. शुक्रवार को प्रातः लगभग 9:18 मिनट पर एसएसएलवी- D2 अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया गया इसमें कई उपग्रह है. अमेरिका समेत कई अन्य देशों में उपग्रह भेजे गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी है .
4+