टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-महाराष्ट्र की सियासत पर इन दिनों भूचाल आया हुआ है. एनसीपी में दो फाड़ के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के इस्तीफे पर भी तरह-तरह की बात सुनने को मिल रही थी. क्योंकि महाराष्ट्र सरकार में अजीत पवार की एंट्री के बात कई तरह की अटकले लग रही थी. हालांकि, इन सारी बातों पर खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी बात रखी और अफवाहों पर विराम लगा दिया.
इस्तीफें की खबरों को बताया अफवाह
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया, उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) हमारे विधायकों के बीच अशांति की अफवाह फैला रही है. लेकिन, उनके साथ पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है. इसके साथ ही अजीत पवार की सरकार में एंट्री पर भी उन्होंने साफ किया कि इसे लेकर पार्टी में कोई असंतोष नहीं है.
अजीत पवार ने दिखाया पीएम मोदी पर विश्वास
अजीत पवार पर आगे बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने मोदी में विश्वास दिखाया है. उनकी सरकार ने महाराष्ट्र में विकास के लिए कई काम किए हैं. अजित पवार ने विकास का साथ दिया है. उन्हें जब गठबंधन में शामिल किया गया तो वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लिया गया.
4+