पटना में महाराणा प्रताप स्मृति समारोह, CM नीतीश कुमार ने की शिरकत
.jpeg)
.jpeg)
पटना : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में शिरकत की. यात्रा पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद में जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य संजय सिंह के आवास पहुंचे जहां से वे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
महाराणा प्रताप की स्मृति में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आयोजन स्थल पर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और समारोह में कुछ समय बिताया.
कई मंत्री और वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर कई मंत्री और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री करीब 10 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर रुके. इसके बाद उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं दीं और फिर अपनी आगामी यात्रा के लिए रवाना हो गए।
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया.
4+