बिहार की राजनीति में बड़ा संकेत: आरजेडी में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी, तेजस्वी यादव की ‘ताजपोशी’ की अटकलें तेज


TNP DESK- बिहार की सियासत से इस वक्त एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बड़ा संगठनात्मक बदलाव होने जा रहा है. पार्टी के सबसे बड़े चेहरे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आरजेडी में उनकी ‘ताजपोशी’ की चर्चाएं तेज हो गई हैं
तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की पूरी तैयारी
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की पूरी तैयारी है. इसे आरजेडी में नेतृत्व परिवर्तन और संगठन को नई धार देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इस फैसले के बाद तेजस्वी यादव की भूमिका सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी उनका कद और प्रभाव बढ़ेगा.
25 जनवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्य समिति की अहम बैठक
सूत्र बताते हैं कि आगामी 25 जनवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्य समिति की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता, विधायक, सांसद और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. इसी बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का औपचारिक ऐलान किए जाने की संभावना है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक उत्तराधिकार की दिशा में एक स्पष्ट संकेत है. बीते वर्षों में तेजस्वी यादव ने न केवल बिहार में विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाया है, बल्कि चुनावी रणनीति, जनसंपर्क और संगठनात्मक सक्रियता के जरिए खुद को आरजेडी के मुख्य नेता के रूप में स्थापित किया है.
अगर 25 जनवरी की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है, तो यह आरजेडी की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जाएगी. साथ ही, आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले यह कदम पार्टी को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत कर सकता है.
4+