टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का सर कलम कर लाने वालों के लिए 21 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की है. दरअसल महंत राजू दास सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के हालिया बयानों से काफी आहत है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जो कोई भी उन्हे स्वामी प्रसाद मौर्या का सर लाकर देगा, वह उसे 21 लाख की राशि इनाम में देंगे.
भगवा बिकनी पर बेशर्म रंग से उनकी भावनाएं आहत हो गयी थी
लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है कि जब महंत राजू दास की भावनाएं आहत हुई है, उनकी भावनाओं का आहत होने का इतिहास काफी लम्बा है, अभी हाल ही में उनके द्वारा पठान फिल्म चलाने वाले सभी थिएटरों को आग के हवाले करने का फरमान जारी किया था, भगवा बिकनी पर बेशर्म रंग से उनकी भावनाएं आहत हो गयी थी. और इसी आहत की अवस्था में उनके द्वारा पठान फिल्म चलाने वाले सभी थियेटरों को फूंकने का आदेश जारी हुआ था.
राजू दास का आरोप स्वामी प्रसाद मौर्या ने ब्राह्मणों की तुलना कुत्ते सी की
महंत राजू दास का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने ब्राह्मणों की तुलना कुते से की है, दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने बयान के बाद बढ़ते विवाद पर कहा था कि ‘हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार’ बस यही बात से महंत राजू दास की भावनाएं आहत हो गयी. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार से हमारी मांग है कि जिसके जिसके द्वारा भी रामचरित मानस की प्रतियां जलाई गयी है, उन सभी पर मुकदमा दायर किया जाये, नहीं तो हिंदू खुद ही सारे आरोपियों पर कार्रवाई करेगा. राजू दास ने यह भी कहा कि इस विवाद के बीच सपा द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रोमोशन से साधू-संतों में नाराजगी है.
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का सर लाने वालों के लिए 21 करोड़ का इनाम
राजू दास की कहानी इतनी छोटी नहीं है, कुछ दिन पहले ही इनके द्वारा यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद के ऊपर 21 करोड़ का इनाम रखा गया था. दरअसल सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम से कर दी थी. बस इतना करते ही राजू दास की भावनाएं आहत हो गयी, आक्रोश प्रकट करते हुए राजू दास ने कहा कि जो कोई भी खुर्शीद का सिर तन से जुदा करेगा, उसे संतों की ओर से 21 करोड़ की राशि दी जायेगी.
दुमका की घटना के बाद आरोपी का सर कलम करने वालों को 11 लाख रुपये की घोषणा
यही नहीं पिछले साल झारखंड के दुमका में शाहरुख नाम के आरोपी ने एक बच्ची पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद राजू दास के द्वारा वीडियो जारी कर शाहरुख का सर कलम करने वालों को 11 लाख रुपए देने की पेशकश की गयी थी, तब महंत राजू दास ने कहा कि हिंदू संगठनों से मेरी अपील है कि बच्ची को न्याय नहीं मिल पा रहा है. आरोपी शाहरुख को जो पेट्रोल से जलाकर मारेगा उसे मैं 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा.
संपति विवाद में उछला है इनका नाम
महंत राजू दास के खिलाफ संपत्ति विवाद में भी मामला दर्ज किया जा चुका है, कुछ दिन पहले ही जामवंत किला मंदिर के महंत शिव नारायण दास ने कोतवाली अयोध्याल में केस दर्ज करवाया है, दर्ज प्राथमिकी में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+