3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी का लखनऊ पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

टीएनपी डेस्क : उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का खतरनाक हिसाब किताब जारी है. अपराध करने वाले को छोड़ा नहीं जा रहा है. ताजा मामला बड़ा गंभीर है। यहां पर पुलिस ने एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी का हिसाब किताब लगा दिया है. घंटों की छानबीन और पड़ताल और खोजबीन के बाद अपराधी को मार गिराया गया. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है.
घटना के बारे में जानिए विस्तार से
लखनऊ के आलमबाग में मेट्रो स्टेशन पुल के पास एक महिला अपनी तीन वर्ष की बच्ची के साथ सोई हुई थी. निद्रावस्था में एक अपराधी वहां जाकर बच्ची को अगवा कर उसे सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना गुरुवार सुबह 3.30 बजे हुई।पुलिस को जैसे जानकारी मिली. कई टीमों का गठन किया गया.
उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटर के नंबर से पुलिस उस अपराधी तक पहुंचने में सफल रही. इधर पुलिस ने अपराधी के बारे में जानकारी देने के लिए 100000 का इनाम भी रखा था. इधर छानबीन होती रहे स्कूटर के नंबर से पीछा किया जाता रहा. पुलिस को अपराधी दीपक वर्मा के बारे में पुख्ता जानकारी हो गई कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसे देवी खेड़ा के पास रोका गया तो उसने फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि दीपक वर्मा आदतन अपराधी रहा है। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिससे दीपक वर्मा घायल हो गया. हॉस्पिटल लाने पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सेंट्रल जोन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के बाद पुलिस की कई टीमों को लगाया गया. इधर पीड़ित बच्ची की हालत खराब है.उसे लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसके साथ दुष्कर्म के अलावा मारपीट भी की गई.
4+