LS POLL 2024- गिरिडीह से टाईगर जयराम ने भरा पर्चा, सियासत के महारथियों के सामने युवा तुर्क की चुनौती

हालांकि जानकारों का दावा है कि जयराम की कोशिश लोकसभा चुनाव के बहाने विधान सभा के लिए अपनी जमीन को तैयार करने की है. ताकि इस सियायी लड़ाई में स्वीकार्यता का विस्तार भी हो और संगठन का दायरा भी बढ़ें. जिसका लाभ विधान सभा में मिल सकें. बावजूद इसके यदि जयराम वोटों की सेंधमारी में सफल रहते हैं, तो सियासी उलटफेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

LS POLL 2024- गिरिडीह से टाईगर जयराम ने भरा पर्चा, सियासत के महारथियों के सामने युवा तुर्क की चुनौती