Ranchi- झारखंड की चार लोकसभा पर मतदान की प्रक्रिया जारी है, लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे अधिक उत्साह खूंटी में देखी जा रही है, जबकि पलामू में मतदाताओं के बीच सुस्ती की खबर सामने आ रही है, अब तक कि मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक खूंटी में 47.41फीसदी, लोहरदगा में 43.46फीसदी, सिहंभूम में 43. 83 फीसदी और पलामू से 41.85 फीसदी मतदान की खबर है. खूंटी में मतदाताओं के उत्साह को कई नजरिये से समझने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी करीबन 4 घंटों का मतदान बाकी है, देखना होगा कि अंतिम परिणाम क्या आता है.
लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मतदान करेगी जनता-कल्पना
इस बीच पूर्व सीएम के ट्विटर हैंडल से कल्पना सोरेन ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की आह्वान किया है, उन्होंने अपन ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि “झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनावों का आज पहला चरण है, आज झारखण्ड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखण्ड की अस्मिता और अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मतों का उपयोग करेगी, आज यह पहली बार होगा जब झारखण्ड में इस महापर्व के अवसर पर झारखण्ड वासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे। हेमन्त जी को जरूर अन्यायपूर्ण ढंग से जेल में बंद कर दिया गया है मगर उनकी सोच, उनका संघर्ष और उनकी शुभकामनाएं समस्त राज्य वासियों के साथ हैं
4+