लोहरदगा (LOHARDAGA): झारखंड में घिरे-घिरे नक्सली अब पुलिस के पकड़ में आ रहे है. इसी बीच लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा एक लाख के इनामी जेजेएमपी नक्सली ललिंद्र महतो उर्फ ललिंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस को साल 2009 से ललिंद्र की तलाशी थी, लेकिन वह पुलिस की पहुंच से बाहर था. मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा औऱ लातेहार जिले में ललिंद्र के खिलाफ कई मामले दर्ज है.
लंबे समय से था फरार
आपको बता दें कि लंबे समय से फरार रहने के कारण पुलिस को यह लग रहा था कि नक्सली ललिंद्र महतो मर चुका है, या किसी दूसरे राज्य में जाकर छुप गया है. लेकिन इसी बीच आज पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली ललिंद्र यादव सदर थाना क्षेत्र के नवाड़ीपाड़ा के समीप छिप कर रह रहा है. वह लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव निवासी स्वर्गीय लखन महतो का पुत्र है. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने मामले की जानकारी एएसपी दीपक कुमार पांडे को दी. सूचना मिलते ही एएसपी द्वारा एक टीम बनाकर जेजेएमपी उग्रवादी को नवाड़ीपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया.
दर्ज है कई मामले
14 साल से फरार चल रहे नक्सली ललिंद्र की कई थाना में मामला दर्ज है. जिनमें किस्को थाना में कांड संख्या 65/ 2009, लातेहार जीआर संख्या 294ए/2006, बालूमाथ थाना कांड संख्या 54/03, लातेहार एसटी संख्या 173ए/2009 के मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
4+