रांची(RANCHI):चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेंब्रम ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. आज प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित कर लोबिन हेम्ब्रम को भाजपा में शामिल कराया गया है. पार्टी में उनका स्वागत प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी और सीता सोरेन ने संयुक्त रूप से किया.
हेमंत पर भरोसा था लेकिन उसने वादों से किया उल्टा काम, लोबिन
इस दौरान लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झामुमो में शुरू से रहे पार्टी को आगे बढ़ाने और सवारने का काम किया है. लेकिन अब पार्टी अपने राह से भटक गई है. शुरू से झामुमो को एक लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य के साथ आदिवासी के विकास कैसे हो इसपर काम करना था, जिसके बाद गुरूजी के स्वास्थ्य ख़राब होने के बाद हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया लेकिन हेमंत ने अपने वादों से उल्टा काम किया है.
झामुमो अब नहीं बचा सकती झारखंड
लोबिन हेंब्रम ने कहा कि गुरु जी हमेशा कहते थे कि शराब से दूर रहो. लेकिन हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ से शराब मॉडल लाकर बेचने का काम किया. हेमंत को कई बार बोले क़ि शराब की बिक्री ऐसे मत कराओ, झारखण्ड बर्बाद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखण्ड के संथाल परगना का डेमोग्राफी बदल रहा है और सरकार वोट बैंक के लिए काम कर रही है. इधर, बांग्लादेशी आदिवासी की जमीन को लूटने में लगे है. इसका उदाहरण पाकुड़ का गाय बथान है, यहां जो कुछ हुआ यह सब के सामने है. गुरु जी ने उन्नति की ओर झारखण्ड को बढ़ाने में लगे थे. लेकिन अब झारखण्ड बर्बाद होने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि यहां हर ओर लूट मची है. इसे देखते हुए सोचा की अब झामुमो से झारखण्ड बचने वाला नहीं है. जिसके बाद प्रधनमंत्री पर विश्वास जताया और भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+