मुंगेर(MUNGER): नक्सलियों का सेफ जोन माने जाने वाला पैसरा जंगल के समीप सुगी पहाड़ में पैरामिलिट्री फोर्स व जिला पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई हुई. इसमें भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. जिसमें 957 कारतूस, एक आईडी बम, नक्सल साहित्य, वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
कई प्रकार के विस्फोटक सामग्री बरामद
मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी के निर्देश पर नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने कई ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया है. मुंगेर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पैसरा जंगल के समीप सुगी पहाड़ में नक्सली के शीर्ष नेता प्रवेश दा,नारायण कोङा, अरविंद यादव सहित कई अन्य हार्डकोर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ पुलिस ,सीआरपीएफ एवं कोबरा के द्वारा नक्सलियों के संभावित ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया गया. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही नक्सली नौ दो ग्यारह हो गए. इसी क्रम में हुई छापेमारी मेें मध्यरात्रि लडैयाटांड थाना क्षेत्र के पैसरा गांव से लगभग 3 किलोमीटर दक्षिण जंगली एरिया सुगी पहाड़ पर स्थित ट्रेनिंग कैंप में कई प्रकार के विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है. भारी मात्रा में जिंदा कारतूस ,दवाई, दूरसंचार यंत्र,सी सी टी वी कैमरा, नक्सल बैग पैक,मेडिकल सामान सहित पुलिस वर्दी और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. सर्च अभियान के दौरान कई सक्रिय बमों को निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय भी किया गया.
4+