टीएनपी डेस्क(TNPDESK)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता दिल्ली में एक साथ बैठे. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. बैठक में जी-20 सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, माकपा नेता सीताराम येचुरी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश,ओडिशा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.
इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने यह बैठक इसलिए बुलाई थी कि जी-20 के बैठकें पूरे देश में कई राज्यों में होंगी.उल्लेखनीय है कि भारत 1 साल के लिए समूह 20 का अध्यक्ष है और उसके तहत विभिन्न तरह की बैठकें और सम्मेलन देश के 32 स्थानों पर होंगे.प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राजनीतिक दलों के नेताओं से भारत के इस महत्वपूर्ण दायित्व को निभाने में सहयोग मांगा. उल्लेखनीय है कि शेरपाओं की बैठक उदयपुर में चल रही है सितंबर 9 और 10 को समूह 20 के शिखर सम्मेलन में विश्व के प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष शामिल होंगे.
बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने भारत के इस स्टेटस को महत्त्व बनाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया है. भारत 30 नवंबर 2023 तक समूह 20 का अध्यक्ष रहेगा.
4+