टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - गुजरात के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होते ही विभिन्न टीवी चैनलों ने एजेंसियों के माध्यम से एग्जिट पोल को दिखाना शुरू किया. गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के धुआंधार प्रचार का असर दिखा है. अधिकांश एजेंसियों ने बताया है कि गुजरात में भाजपा जबरदस्त जीत दर्ज करेगी. एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा को 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माय इंडिया के अनुमान के अनुसार गुजरात में भाजपा को 129-151, कांग्रेस को 16-30 आप को 9-21 सीटें मिल सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता के करीब दिख रही है. लेकिन यहां पर कांग्रेस का भी अच्छा परफॉर्मेंस हुआ है. भाजपा को 24-34 और कांग्रेस को 30- 40 सीटें मिल सकती हैं. यहां रिजल्ट कुछ भी हो सकता है.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भाजपा के पत्ते उड़ गए हैं उसे मुंह की खानी पड़ी है. यहां की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को डेढ़ सौ से अधिक सीटें मिल सकती हैं. जबकि भाजपा को 70 के आसपास सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस को चार से पांच सीटें बमुश्किल मिल सकती है.एग्जिट पोल के संकेत गुजरात में मोदी के चेहरे पर बेशुमार वोट मिलने की पुष्टि करते हैं. भाजपा के नेता गुजरात में एग्जिट पोल के आंकड़े से काफी प्रसन्न हैं. वैसे यह एग्जिट पोल है. फाइनल रिजल्ट तो 8 दिसंबर को आना है.
4+