टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के मानव मिशन से पहले गगनयान की टेस्टिंग उड़ान की गई. श्रीहरिकोटा से इसरो ने टीवी डीआई का परीक्षण किया है. नई विकसित परीक्षण ज्ञान के साथ इन फ्लाइट एबार्ट का परीक्षण हुआ है. इसरो के इस चालक बचाव प्रणाली का फ्लाइट एबार्ट का सफल परीक्षण हो गया.
सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में हुई लैंडिंग
गगनयान मिशन का क्रू मोड्यूल सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हो गया और यह बंगाल की खाड़ी में उतर भी आया.यह परीक्षण इसलिए किया गया कि जब गगनयान के माध्यम से मनुष्य को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा तो फिर उन्हें सफलतापूर्वक धरती पर वापस लाने की प्रक्रिया कैसी होगी उसका परीक्षण किया गया. इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ ने कहा कि सब कुछ सफलतापूर्वक हो गया है. इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई है. मौसम की खराबी की वजह से इसे लॉन्चिंग में रीशेड्यूल किया गया पर यह बहुत सही तरीके से और सफलतापूर्वक टेस्ट लॉन्चिंग हो गई.
क्रू मोड्यूल का वजन 4520 किलो ग्राम था. मिशन गगनयान की टेस्ट लांचिंग की सफलता पर सभी ने खुशी जताई है. भारत के मानव मिशन के लिए यह टेस्ट लॉन्चिंग काफी महत्वपूर्ण रही है.17 किलोमीटर की उंचाई के बाद इसका पैराशूट खोला गया. 9 मिनट के इस परीक्षण पर सभी खुशी जताई गई है. गगनयान मिशन व मिशन है जिसके माध्यम से मनुष्य को अंतरिक्ष भेजा जा सकेगा यानी वैसे लोग जो अंतरिक्ष यात्री नहीं हैं यानी सामान्य व्यक्ति भी हुए अंतरिक्ष भ्रमण कर सकेंगे.
4+