लालू यादव पहुंचे राजद कार्यालय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर दिया निर्देश


पटना(PATNA): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज प्रदेश कार्यालय (Lalu yadav Visit To Party Office) पहुंचे. वहीं प्रदेश कार्यालय में पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीटिंग चल रही थी. इस दौरान राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग दिल्ली में 9 तारीख को है. राजद के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी ने सभी राज्य ईकाईयों के प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के तारीख की घोषणा की है.
9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बैठक के बाद राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि 9 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसके साथ ही 10 अक्टूबर को तालकटोरा में खुला अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इस अधिवेशन में राज्य के सभी घटक दलों के लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर राजद सुप्रीमो ने आज पार्टी कार्यालय में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.
4+