पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी शनिवार को दिल्ली रवाना हो गए. लालू 10 बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो चुके हैं. वे विदेश जाकर अपना इलाज कराएंगे. दरअसल, कोर्ट से उन्हें विदेश जाकर इलाज कराने की इजाजत मिली है. जिसके बाद आज लालू यादव दिल्ली रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव को अपना किडनी ट्रांसप्लांट कराना है. इसको लेकर वे सिंगापुर जाना चाहते हैं. लेकिन पासपोर्ट जब्त होने के कारण लालू का दिल्ली एम्स में ही इलाज चल रहा था. अब जब लालू का पासपोर्ट कोर्ट से रिलीज कर दिया गया है तो सिंगापुर जाने की पूरी तैयारी की जाने लगी है. इसी सिलसिले में आज लालू दिल्ली रवाना हो चुके हैं. वहां से वे सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं.
वहीं अमित शाह ने कल जिस तरीके से लालू और नीतीश पर जोरदार हमला बोला था इसको लेकर राजद सुप्रीमो ने कहा कि अमित शाह अब रिटायर हो चुके हैं और अब पूरे देश से बीजेपी वालों का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होगा और अगली बार बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी.
4+