टीएनपी डेस्क : रेल मंत्री के कार्यकाल में लैंड फॉर जॉब मामला आया था. मनमोहन सिंह की यूपीए पार्ट वन सरकार में हुआ था. तत्कालीन रेल मंत्री और उनके परिवार पर लगे थे. इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर रखी है. कोर्ट ने इन लोगों को 4 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया था सभी को स्वस्थ शरीर पेश होना था. लालू यादव, राबड़ी देवी तेजस्वी यादव के अलावे 14 अन्य लोग इस मामले में आरोपी हैं.
कोर्ट में आगे क्या हुआ
राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सभी लोग मंगलवार की रात दिल्ली पहुंच गए थे. बुधवार की सुबह सभी लोग राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ऐसी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा चलाने की सीबीआई को अनुमति दे दी थी. कोर्ट ने इन सभी को समन जारी किया था. कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी है. अब लैंड फॉर जॉब मामले पर सुनवाई शुरू होगी. लालू परिवार पर यह आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के नाम पर कई लोगों से जमीन औने-पौने दाम पर लिखवा ली गई.
4+