टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भूकंप से तबाह तुर्किए और सीरिया में राहत और बचाव कार्य जारी है. भारत आपदा की घड़ी में दोनों देशों के साथ खड़ा है. भारतीय सेना के राहत और बचाव दल के सदस्य ग्राउंड जीरो पर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. भारत लगातार सेना के विमान से तुर्किए में राहत सामग्री पहुंचा रहा है. सीरिया को भी मदद पहुंचाई जा रही है.
तुर्किए सरकार के अनुसार उसके देश में 14000 से अधिक लोगों की मौत
ताजा जानकारी के अनुसार दोनों देशों में भूकंप से मरने वालों की संख्या 20,000 से अधिक हो गई है जबकि 80000 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं. तुर्किए सरकार के अनुसार उसके देश में 14000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि सीरिया की ओर से बताया गया मरने वालों की संख्या 3000 से अधिक है.
मलबे के अंदर अभी भी कइयों के दबे होने की आशंका
भारत की ओर से गई एनडीआरएफ की टीम ने वहां बेहतरीन काम किया है. डेढ़ सौ से अधिक जवान वहां पर दिन-रात राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. कई लोगों को मलबे से निकाला गया है. ठंड के कारण तुर्किए में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. बताया जा रहा है कि मलबे के अंदर अभी भी बहुत सारे लोगों के दबे होने की आशंका है. जिनके अब जीवित रहने की संभावना कम बची है. भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत द्वारा स्थापित अस्पताल में बड़ी संख्या में जख्मी लोगों का इलाज कर रही है. विदेश मंत्रालय के द्वारा दोनों देशों में चलाए जा रहे भारत की ओर से राहत और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमाम जानकारी से अपडेट कराया जा रहा है.
4+