KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में आज से एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

TNP DESK- अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने न्यू एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 मार्च से शुरू हो रही है वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च तक है. आवेदन करने के लिए पैरेंट्स को KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय एडमिशन की पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जा सकती है. इसके बाद एडमिशन प्रोसेस 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच होगा.
क्लास 1 में एडमिशन के लिए आयु सीमा
क्लास1 एडमिशन कराने के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए. सभी क्लास के लिए आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी.
केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका एडमिशन के लिए आयुसीमा
बालवाटिका-1, 2 एवं 3 में एडमिशन कराना चाहते हैं तो बच्चों की आयु सीमा 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी.
बालवाटिका-2 व 3 में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होगा. कक्षा II एवं उससे ऊपर (कक्षा XI को छोड़कर) की बाकी कक्षाओं में सीट खाली होने पर ही एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड offline mode शुरू होगा.
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
निवास प्रमाण पत्र
माता-पिता का सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पासपोर्ट साइज़ फोटो (बच्चे की)
4+