Jamshedpur News:8 मार्च को जमशेदपुर के कदमा आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन, प्रकृति उपासना का महापर्व बाहा बोंगा में लेगें हिस्सा

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर के कदमा स्थित संताल जाहेरथान में 8 मार्च को प्रकृति की उपासना का महापर्व बाहा बोंगा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामदास सोरेन समेत अन्य विधायक और समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस महापर्व में शहर समेत कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न नृत्य मंडलियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
फूल प्रकृति की शक्ति और समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है बाहा बोंगा महापर्व
आपको बताये कि बाहा बोंगा प्रकृति प्रेम और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, जिसे संताल आदिवासी समुदाय द्वारा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस पर्व में सैकड़ों लोग शामिल होकर मरांगबुरु और जाहेरआयो के आशीर्वाद के रूप में सखुआ फूल को ग्रहण करेंगे. यह फूल प्रकृति की शक्ति और समुदाय की एकजुटता का प्रतीक माना जाता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+