TNP EXPLAINER : ATM से क्यों गायब हो रहे 100, 200 और 2000 के नोट, जानिए

8 नवंबर 2016 की रात आठ बजे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया. इस ऐलान के साथ ही देश में 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए. उसके बाद सरकार ने नई 500 और 2000 की नोट चलन में लाई. लेकिन इस दौरान जो एक बड़ा बदलाव आम लोगों को देखने में मिला वो ये था कि बैंकों के एटीएम से धीरे-धीरे 100, 200 और 2000 के नोट गायब होने लगे. आपने भी इस बात पर गौर किया होगा अब ज्यादातर एटीएम से केवल 500 के नोट ही निकलते हैं.

TNP EXPLAINER : ATM से क्यों गायब हो रहे 100, 200 और 2000 के नोट, जानिए