टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दीपावली के दिन भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री घोषित कर दिया गया था. अब सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सुनक शपथ लेने के अगले दिन ही यानी 29 अक्टूबर को पहली कैबिनेट की बैठक करेंगे. बता दें कि ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा सांसदों को समर्थन बताया जा रहा था. वहीं, सांसदों के समर्थन के मामले में पेनी मोरडॉन्ट काफी पीछे रह गईं, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.
कौन हैं भारतीय मूल के ऋषि सुनक
बता दें कि ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. सुनक का परिवार मेडिकल फील्ड से थे. सुनक के पापा डॉक्टर थे वहीं, मां दवाखाना चलाती थी. सुनक तीन भाई-बहन हैं, जिसमें से वो सबसे बड़े हैं. ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था. सुनक ने इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से शादी की है. ऋषि और अक्षता के दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं. हालांकि, अमीर ससुराल होने की वजह से भी निशाने पर लिया जाता है.
सुनक का Educational Background
सुनक काफी पढ़े लिखे हैं, उन्हें शुरू से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की. ऑक्सफोर्ड में ऋषि सुनक ने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स पढ़ा. इसके बाद ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड से एमबीए भी किया. इस दौरान वे यूनिवर्सिटी में स्कॉलर थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया और बाद में हेज फंड फर्म्स में पार्टनर बन गए.
PM पद के ऐलान के बाद सुनक का पहला संबोधन
पीएम पद का ऐलान होने के बाद सुनक ने ब्रिटेन की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
4+