रांची(RANCHI) : झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा है कि आज फिर हेमंत सरकार लोगों को ठग रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री मंईंयां योजना के माध्यम से लोगों को ठगने की पूरी तैयारी है. उन्होंने इसके लिए बने फॉर्म को दिखाते हुए कहा कि इसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि दिसंबर 2024 के बाद बैंक अकाउंट में 1000 की राशि जाएगी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार 2019 में लोगों से ऐसे कई चुनावी वायदा कर आई थी जो नहीं पूरा की है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के सहयोग से कुर्सी से इन्हें उतार देंगे.
और आगे क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए की पहचान के लिए सरकार कुछ भी काम नहीं कर रही है.फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाए गए हैं. संथाल परगना के बड़े इलाके में बांग्लादेशी रह रहे हैं, जो अब मतदाता भी बन चुके हैं. इसलिए राज्य सरकार को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की अपनी सीमा है. वह सारी चीजों की जांच नहीं कर सकता. इसलिए राज्य सरकार को यह काम करना चाहिए. संथाल परगना क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल गई है, इसकी चिंता राज्य की हेमंत सरकार को नहीं है.
4+