टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश में आए दिन हिंसा की ऐसी डरावनी तस्वीर और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर डाली जा रही थी. डरे सहमें काफी संख्या में हिंदू अपना सब कुछ छोड़कर सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ चले गए. हालांकि काफी समझाने के बाद सभी हिन्दुओं को वापस भेजा गया. इसी बीच भारत बांग्लादेश सीमा से कई छात्र नेता को बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार छात्र नेता बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का है. इसकी पुष्टि बीएसएफ ने की है.
जानिए कैसे पहुंचा भारत
बता दें कि बीएसएफ ने जवानों ने छात्र की गिरफ्तारी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से की है. गिरफ्तार छात्र की पहचान अब्दुल कादिर के रूप में की गई है. गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकार की है कि वह बांग्लादेश के नारायणगंज का निवासी है. उसने बीएसएफ के जवानों को बताया कि 6 अगस्त को शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से बांग्लादेश की स्थिति काफी खराब हो गई थी. चारो तरफ केवल हत्या और अवामी लीग पार्टी के नेताओं पर हो रहे हमले को देखते हुए उसने अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ दिया. जिसके बाद वह गुप्त मार्ग से होते हुए भारत की सीमा पर प्रवेश किया. लेकिन सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर रघुनाथगंज थाना के हवाले कर दिया है.
वहीं आपकों बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश में लगातार हिंसा, लूटपाट, और आगजनी की घटना बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शनकारियों के द्वारा कई हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया गया. साथ ही कई हिंदू गांवो को जला दिया गया है. जिससे डरे सहमे छिप-छिपकर हिंदू रहने को मजबूर है. काफी संख्या में हिंदू बांग्लादेश-भारत सीमा पर भारत से मदद मांग रहे है.
4+