टीएनपी डेस्क(Tnp Desk):-शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां आम निवेशकों के मन में सबसे ज्यादा डर बना रहता है. उनकी नजर में पैसा यहां बनता नहीं बल्कि लूट जाता है. यह एक जुआ की तरह है, जहां पैसा बनाना नामुमकिन है. इस तरह के ख्याल हमे अक्सर सुनने को मिलते हैं. हालांकि, सच्चाई को समझे तो शेयर बाजार में जोखिम तो होता है. जिससे इंकार नहीं किया जा सकता औऱ न ही मुह मोड़ा जा सकता है. सच्चाई ये भी है कि शेयर में पैसा डूबने के कई वजहें होती है. जिसके कई तरह के कारण होते हैं. उधर दूसरी तरफ नजर दौड़ाये तो एक पहलू स्टॉक मार्केट का ये भी है कि यहां बेतहाशा पैसा भी बनता है. इतनी दौलत बनती है कि इंसान कभी सोच भी नहीं सकता कि बेशुमार दौलत यहां कमाया जा सकता है. ऐसा हुआ है और कईयों ने बनाया भी है. चलिए आपको शेयर बाजार की ताकत को बतलाते हैं. जिसने अगस्त महीने में ही पैसा को डबल कर दिया और उन निवेशकों को पैसा दूगना कर दिया. जिसने इन शेयर्स में पैसा लगाए थे.
अगस्त महीने में हमारे इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उतनी तेजी तो नहीं दिखी. लेकिन, कुछ पैनी स्टॉक या फिर कहें सस्ते और कौड़ी के भाव वाले शेयर्स ने बंपर रिटर्न दिया . हालांकि, पैनी शेयर्स में पैसा लगाने से लोग डरते भी है. सच कहा जाए तो इसमे जोखिम ज्यादा होता है . खैर, आईए उन सस्ते स्टॉक्स को जानते हैं, जिसने जबरदस्त पैसा एक महीने में बना के दिया
Crane Infrastructure - ये सस्ते दाम का शेयर एक महीने पहले 13 रुपए के भाव पर चल रहा था. सोमवार को मार्केट बंद होने पर इसकी कीमत 33 रुपए थी. यानि इसने एक महीने में ही डबल से ज्यादा का रिटर्न दिया . करीब 156 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को एक माह में ही दे डाला .
Ajel Ltd- ये भी एक सस्ते दाम का शेयर है, जिसका एक महीने में 8 रूपए 40 पैसे की कीमत थी. जो सोमवार को बंद हुए मार्केट में इसका प्राइस 19 रुपए के लगभग था. इस शेयर ने भी दूगना से ज्यादा का रिटर्न दिया. अगस्त महीने के दौरान इसने में 129 फीसदी का लाभ दे डाला यानि पैसा डबल कर दिया.
Franklin Industries- एक महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत 13.89 रुपये के स्तर पर थी. सोमवार को मार्केट बंद होने पर इसका प्राइस 30 रुपए के भाव पर बंद हुआ. इसने भी निवशकों का पैसा डबल से ज्यादा एक महीने में कर दिया. 112 प्रतिशत का रिटर्न एक माह में ही देकर निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया.
Dhyaai Tile And Marblez Ltd- कंपनी के शेयर की कीमत 8 अगस्त को 65 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा था. सोमवार को ये 143 रुपए की कीमत पर बंद हुआ. जो तेजी इस शेयर में देखी गई. इससे तो इसने एक महीने से कम वक्त में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. 100 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा निवेशकों को दिलाया.
Asain warehousing Ltd- इस कंपनी के शेयर में एक महीने में ही जोरदार तेजी देखने को मिली, 2 अगस्त को यह शेयर 14.50 पैसे के प्राइस पर ट्रेड कर रहा था. वही सोमवार को जब मार्केट क्लोज हुआ तो इसकी कीमत 33 रुपए पर थी. एक महीने में ही इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दूगना कर दिया. इसने भी 100 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया.
इन शेयर्स ने एक महीने में ही शानदार फायदा तो जरुर दिया. लेकिन, ये कोई जरुरी नहीं है कि आने वाले वक्त में भी इसी तरह का रिटर्न ये दे. लिहाजा, खरीदारी से पहले पूरी जांच-परख और सभी पहलुओं को देखकर ही पैसा लगाना चाहिए. अपने वित्तीय सलाहकर से इस पर विचार-विमर्श करके ही अपनी मेहतन की कमाई डालना उचित रहेगा.
( नोट- इस लेख में शेयर्स के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई है. किसी भी शेयर के खरीद-बेच के लिए अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें)
4+