टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है. उसे मात्र 64 सीटों पर जीत हासिल हो सकी है.जबकि कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है. कर्नाटक में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसके लिए कांग्रेस के विधायक दल की बैठक रविवार को बुलाई गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पार्टी की इस हार को स्वीकार करते हैं. हार की जिम्मेदारी लेते हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को विश्वास में लेने में सफल रही है. बसवराज ने यह भी कहा कि कहां कमियां रही उसका विश्लेषण बाद में किया जाएगा. भाजपा एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी.
निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह भी कहा कि कमियों को दूर करते हुए एक बार फिर से मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव में आने का प्रयास किया जाएगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.ऑपरेशन लोटस से बचने के लिए सभी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर कुछ प्रमुख कांग्रेसी नेता सभी विधायकों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर कांग्रेस को बधाई दी है. उन्होंने अपेक्षा की है कि कांग्रेस कर्नाटक की जनता की जरूरतों को पूरा करेगी. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी कर्नाटक की जनता और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नफरत को नकार दिया है और मोहब्बत की इबारत लिखी है. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
4+