टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक का रिजल्ट आ गया भाजपा वहां सत्ता से बाहर हो गई.बेहद खराब प्रदर्शन रहा. किसी को ऐसी उम्मीद नहीं होगी. अब पार्टी के नेता खुश होने का बहाना ढूंढ रहे हैं. वाकई थोड़ी बहुत खुशी तो मिली ही है. जिस दिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आया. उसी दिन उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की भी परिणाम आए.कर्नाटक में जहां कमल कुम्हला गया वहीं उत्तर प्रदेश में कमल खिलखिला गया.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया
भाजपा नेताओं के लिए गम को दूर करने का एक मौका मिला.कर्नाटक में जहां भाजपा सत्ता से बाहर हो गई, वहां सिर्फ 64 सीटें मिली हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव परिणाम जख्म पर मरहम लगाने जैसा है. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. शहर की सरकार बनाने में भाजपा कामयाब रही है. 17 नगर निकाय क्षेत्र में भाजपा का मेयर होगा. भाजपा ने झांसी,शाहजहांपुर,सहारनपुर,बरेली और अयोध्या सीट पर जीत दर्ज की है. नगर निकाय चुनाव में बसपा और सपा का सूपड़ा साफ हो गया है. कर्नाटक में जहां कांग्रेस का हाथ मजबूत दिखा वहीं उत्तर प्रदेश में कमजोर हाथ साबित हुए.
उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों के लिए चुनाव हुए थे. सत्तारूढ़ दल भाजपा ने 17 नगर निगम सीटों पर कब्जा जमा लिया. 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए भी वोटिंग हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी
कुछ जगहों पर मतगणना में धांधली का आरोप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाया. मैनपुरी में हंगामा भी हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की. कर्नाटक की सेवा वे लोग करते रहेंगे.
यूपी में नगर निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अमित शाह ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ राज्य की जनता को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह राज्य की जनता की जीत है.
4+