New Delhi- जोशीमठ के आसपास स्थित आवासों और सड़कों पर दरार के बाद अब जोशीमठ में मौजूद भारतीय सेना की 28 इमारतों में दरार आने की खबर आयी है. इस खबर की पुष्टि करते हुए आर्मी चीफ मनोज पांडे ने बताया है कि यहां मौजूद भारतीय सेना की 28 इमारतों में भी दरार आयी है.
आर्मी चीफ मनोज पांडे ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया है कि सैनिकों को अस्थायी तौर पर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है. अगर जरुरत पड़ी तो स्थायी रुप से औली(Auli) में शिफ्ट किया जायेगा. आर्मी चीफ ने यह भी बताया कि जोशीमठ बाईपास का निर्माण भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. लेकिन इससे हमारी क्षमता और तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. सेना स्थानीय प्रशासन की हर संभव मदद को तैयार है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रभावित परिवारों से मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा
इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की है, जोशीमठ में स्थित नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के उन्होने कहा है कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है.
इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आर्मी, ITBT, NDRF के साथ ही देश के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर इसके पीछे के कारणों को समझने की कोशिश की. सीएम ने किसी भी कीमत पर लोगों की जान माल का हिफाजत करने का निर्देश दिया.
समस्या समाधान की दिशा में सरकार अग्रसर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
जोशीमठ में जमीन धंसने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार इसका समाधान खोजने की कोशिश कर रही है. केन्द्र सरकार भी अपने स्तर पर राज्य सरकार को हर संभव मदद प्रदान कर रही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि जरुरत पड़ी तो मैं खुद ही जोशीमठ जाउंगा.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+