टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश में मानसून की जबरजस्त बारिश हो रही है. वहीं झारखंड, बिहार और बंगाल की बात करें तो यहां भी रोजाना बारिश देखने को मिल रही है. वहीं गुजरात में तो बारिश से भयंकर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. झारखंड के मौसम की बात की जाए तो यहां बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण और दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरीके से हावी दिख रहा है. जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है.
3 दिन तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 दिनों तक झारखंड में जबरदस्त बारिश होगी.वहीं आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज साइक्लोनिक सर्कुलेशन का जबरदस्त तरीके से असर झारखंड के कुछ जिलो पर देखने को मिलेगा.जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है, उन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आज वज्रपात की भी आशंका जताई गई है
आज झारखंड के हजारीबाग कोडरमा, गिरिडीह, दुमका, साहिबगंज, बोकारो, पलामू, गढ़वा,लातेहार,चतरा और पाकुड़ में हल्की बारिश देखी जायेगी.वही बाकी अन्य जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.जिससे खास तौर पर लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है.
4+