रांची(RANCHI): - झारखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला एक बार फिर रद्द हो गया है. नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव का नया दायित्व दिया गया था लेकिन उन्होंने वहां योगदान नहीं दिया. आज यानी गुरुवार को राज्य सरकार ने उनका तबादला रद्द कर दिया है.
जानिए इस तबादला प्रकरण के बारे में
डॉ नितिन मदन कुलकर्णी 1995 वर्ष के आईएएस अधिकारी हैं.उन्होंने कई जिलों में उपायुक्त के पद पर काम किया है. राज्य मुख्यालय में भी उन्होंने कई विभागों में सचिव और प्रधान सचिव का पद संभाला है. अच्छे अधिकारी के रूप में उनकी पहचान है. राज्यपाल के प्रधान सचिव के रूप में डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी काफी समय से काम कर रहे हैं. पिछले 10 अगस्त को राज्य सरकार ने उनका तबादला कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पद पर किया था. उनके स्थान पर यानी राज्यपाल के प्रधान सचिव पद पर विप्रा भाल को पदस्थापित किया गया था. बताया जा रहा है कि विप्रा भाल अपने पुराने विभाग से पद मुक्त हो गई थीं. लेकिन राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर योगदान नहीं दे सकी थीं क्योंकि डॉक्टर नितिन मदन कुलकर्णी उसे पद पर बने हुए थे. बताया जा रहा है कि राजभवन उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था.
हम आपको बता दें कि नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला पहले भी राजभवन से किया गया था लेकिन वह राजभवन नहीं छोड़े थे. एक बार फिर उनका तबादला राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है.विप्रा भाल अपने पुराने विभाग सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव पद पर बनी रहेंगीं. इधर राज्य सरकार ने वाणिज्य-कर विभाग के सचिव पद पर डॉ अमिताभ कौशल को पद स्थापित किया है. कृषि विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार वन एवं पर्यावरण विभाग के अबुबक्कर सिद्दीकी को दिया गया है.
4+