रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस 22 नवंबर को मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान तीन दिन तक कार्यक्रम होंगे. वहीं, राज्य के राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में चयनित बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह सम्मानित किया जायेगा.
काव्य सम्मेलन में कुमार विश्वास लगायेंगे चार चांद
बता दें कि तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन यानी 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह होगा. पहले विधायक और कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद 23 नवंबर को सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम होंगे. इस दौरान मुख्य आकर्षण डॉ कुमार विश्वास का काव्य पाठ होगा. कुमार विश्वास के अलावा झारखंड के भी कलाकार अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन 24 नवंबर को छात्र संसद आयोजित की जायेगी.
ये विधायक होंगे सम्मानित
बता दें कि झारखंड स्थापना के बाद 2001 से झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस मनाने का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि, बीच के कुछ सालों में यह कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था. साल 2009, 2014 और 2019 को छोड़ दें तो बाकी सभी साल यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान हर साल एक विधायक को सम्मानित किया जाता है. वहीं, इस वर्ष बरोदर से माले विधायक विनोद सिंह को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया जायेगा.
2019 में बना है नया विधानसभा भवन
झारखंड विधानसभा का नया भवन साल 2019 में बनकर तैयार हुआ है. बता दें कि रांची के धुर्वा मेंबना यह भवन 39 एकड़ में फैला हुआ है. इस विधानसभा भवन को बनाने में 465 कोरड़ रुपए की लागत आयी है. वहीं, इसका शिलान्यास साल 2015 में हुई थी.
4+