jharkhand politics: 60 का इंतजार नहीं अब 50 की उम्र में ही दलित-आदिवासियों को वृद्धा पेंशन, देखिये कैसे तेज हुई 2024 की लड़ाई

इसके साथ ही सीएम हेमंत ने राज्य के तमाम दलित और आदिवासियों को 50 वर्ष की उम्र पार करते ही वृधा पेंशन देने का एलान किया, सीएम हेमंत की इस घोषणा को 2024 के लोकसभा से पहले एक बड़ा एलान मान जा रहा है. क्योंकि इस घोषणा के बाद राज्य का एक बड़ा तबका इस योजना के घेरे में आ जायेगा. निश्चित रुप से आगे चल कर इसे चुनाव में भूनाने की कोशिश की जायेगी.

jharkhand politics:  60 का इंतजार नहीं अब 50 की उम्र में ही दलित-आदिवासियों को वृद्धा पेंशन, देखिये कैसे तेज हुई 2024 की लड़ाई