टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड सरकार मुफ्त बस यात्रा अपने आवाम को करवायेगी . बिल्कुल फ्री की यह सफर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत किया जाएगा. हेमंत सरकार गांव में रहने वाली एक बड़ी आबादी को यह सौगात देने की तैयारी कर रही है , जो यह अंतिम दौर में है. बिना पैसे के इस सफर का आनंद , 60 साल की आय़ु वर्ग के लोग , विधवा महिलाएं औऱ स्कूली छात्र लें सकेंगे. जिन वर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा उनकी कुल संख्या एक करोड़ के ऊपर है. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के जरिए गांव में रहने वाली एक बड़ी आबादी को मुफ्त यात्रा का फायदा मिलेगा. इसके तहत पुराने रुटों के साथ-साथ नई रुटों की पहचान की गई है.
यात्रियों से नहीं वसूला जायेगा पैसा
राज्य सरकार की इस योजना का फायदा तो लाजमी है कि प्रदेश की आधी आबादी को मिलेगी. बस संचालक ऐसे यात्रियों से भाड़ा नहीं वसूलेंगे और उन्हें मुफ्त यात्रा करायेंगे . बदले में बस मालिकों को, राज्य सरकार नियमित तौर पर राशि का भुगतान करेगी. सरकार ने उन वर्गों की पहचान कर ली है, जिन्हें मुफ्त में यात्रा का लाभ दिया जाएगा. बस के संचालकों को अनुमानित तौर पर कम से कम 40 प्रतिशत टिकटों के एवज में राज्य सरकार भुगतान करेगी. कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही तय होगा कि इन्हें कितने समय के अंतराल के बाद भुगतान किया जाएगा. अभी यह तय नहीं हुआ है और इसका भी आकलन किया जा रहा है कि पूरी परियोजना पर कितनी राशि खर्च होगी.
प्राइवेट पार्टी करेगी बस का संचालान
राज्य सरकार बसों के संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट पार्टियों के जिम्मे देगी. मुफ्त की सवारी के हिसाब से किराए का भुगतान किया जाएगा. अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि विभिन्न वर्गों के तहत रेगुलर सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या कितनी हो सकती है. वहीं, जिन वर्गों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा, उनकी कुल संख्या एक करोड़ के ऊपर है. जो झारखंड की आबादी का एक तीहाई है.
4+