बोकारो (BOKARO) : बोकारो में लोगों तक स्वास्थ्य कर्मियों की पहुंच को आसान बनाने के लिए गोमिया में स्थानीय विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने 19 एएनएम के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरण किया. इस अवसर पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि गोमिया एक सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र है और लगभग सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्र अवस्थित है. स्कूटी मिलने से उन स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एएनएम की पहुंच लोगो तक आसानी से हो. इसी उद्देश्य से सीएसआर मद के तहत एएनएम के बीच इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी वितरण किया गया है. एएनएम को स्कूटी मिलने से लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द मिल सकेगी.
वहीं एएनएम को स्कूटी मिलने के बाद जहां उनका समय बचेगा. वहीं वे अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं पहुंचा सकेंगी. इन सुविधाओं में प्राथमिक चिकित्सा, परामर्श, गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच व काउंसलिंग आदि है. जो लोगों को आसानी से इसकी सुविधा मिल सकेगा. साथ ही यह सुविधा मिलने पर खास तौर से गर्भवती व किशोरी को मिलने वाली सुविधाएं सही समय पर उन तक पहुंच पाएंगी.
रिपोर्ट. संजय कुमार
4+